बच्चों के खांसी जल्दी ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय
सर्दियां शुरू हो गई हैं कड़ाके की ठंड पड़ने की अभी शुरुआत हो गई है ऐसे में हमारे घर परिवार में जो सबसे आम समस्या होती है वह है छोटे बच्चों की खांसी इससे न केवल छोटे बच्चों को परेशानी होती है बल्कि घर के बड़ों को भी खांसी से परेशानी होती है ऐसे में हम कुछ देसी उपचार जो कि आसानी से हमारे घरों में मिल जाता है, वह आपको बतला रहे हैं ।
1. शहद और तुलसी का रस: एक छोटी चम्मच शहद में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर दें।
2. गरम पानी और नमक: गरम पानी में एक छोटी चम्मच नमक मिलाकर बच्चे को गरारा करवाएं, इससे बलगम साफ हो जाता है।
3. अदरक का रस और शहद: अदरक का रस और शहद मिलाकर दिन में कुछ बार दें।
4. उबाला हुआ पानी इन्हेलेशन: उबाला हुआ पानी में थोड़ा सा इलायची या अजवाइन डालकर बच्चे को इन्हेलेशन करवाएं।
5. अदरक और लहसुन का तेल: अदरक और लहसुन को तेल में उबालकर बनाएं और बच्चे की छाती पर मलें।
6. सोंठ का पाउडर और शहद: सोंठ का पाउडर और शहद समान मात्रा में लेकर एक चम्मच में रखकर बच्चों को चटाएं इससे तुरंत आराम मिलता है।
यदि खांसी फिर भी बनी रहती है या गंभीर होती है, तो चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें

Post a Comment