सर्दियों में कैसे करें बालों का रखरखाव और दिखें खूबसूरत?
कई बार खतरनाक केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट की वजह से भी बालों का रंग उड़ जाता है और समय से पहले बाल सफेद हो जाते हैं।
जैतून और अरंडी का तेल
इसको आपस में मिलाकर अपने बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर अपने बालों को हल्के गुनगुने पानी की मदद से धो लें. आप चाहे तो इस तेल को आप रोज भी लगा सकते हैं.
सफेद बालों को काला करने के लिए और उन्हें सही नरिशमेंट देने के लिए आप जैतून का तेल ( Olive Oil) और अरंडी का तेल (Castor Oil) को मिलाकर लगा सकते हैं. ये बालों के ग्रोथ को प्रमोट करता है और इनके असली रंग को बचाने में मदद करता है.
नारियल तेल और करी पत्ता
जहां एक तरफ करी पत्ते (Curry Leaves) में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और आयरन के तत्व पाए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ नारियल तेल बालों को नरिशमेंट देने में मदद करता है. इस तेल के नियमित यूज से बाल कुछ ही दिनों में घने और काले हो जाते हैं।
इसके लिए 3 बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल में एक मुट्ठी करी के पत्ते मिला लें. गर्म करके इसे अच्छी तरह अपने बालों में लगाकर मसाज करें. 1 घंटा छोड़ने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें.
नारियल का तेल और भृंगराज पाउडर
नारियल तेल (Coconut Oil) वैसे तो हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. लेकिन अगर इसमें भृंगराज (Bhringraj) को पीसकर उसका पाउडर मिला दिया जाए तो आपके सर से सफेद बाल बिल्कुल गायब हो जाएंगे. इसे अपने बाल के जड़ों में लगाने से आपको कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
इसे बनाने के लिए सबसे पहले 3 चम्मच भृंगराज पाउडर को 4 चम्मच कोल्ड प्रोसेस्ड कोकोनट ऑयल में मिलाएं. अब इसे गैस पर गरम कर लें और अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें. 30 मिनट छोड़ने के बाद बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह धो लें।

Dear Mam,
जवाब देंहटाएंGreetings of the day
aapki salah bahut acchhi lagti hai. mai kaise sundar dikhu