Header Ads

दांतों में कीड़े लगने के उपाय

दांत में लगे कीड़ों से  छुटकारा पाने के उपाय
आज के समय में दांतों में कीड़े लगना या फिर सड़ना एक आम समस्या है। जिससे अधिकतर लोग परेशान हैं। हमारी खराब लाइफस्टाइल के साथ खाने के बाद दांंतों का ठीक ढंग से ख्याल नहीं रखने के कारण दांतों में कीड़े लगने की समस्या हो जाती है। जो आगे चलकर असहनीय दर्द का कारण बन जाता है। जिससे आप न तो ठीक ढंग से खा पाते और ना पी पाते हैं। यहीं समस्या आगे चलकर कैविटी का कारण बन जाती हैं। ऐसे में आप दांतों से कीड़े निकालने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। 

मुलेठी
 मुलेठी की जड़ कैविटी की समस्या को दूर करने में बेहद ही लाभदायक है। इसके लिए मुलेठी के टुकड़े को अच्छी-तरह से पीस लें। और बारीक पाउडर बना लें फिर इस पाउडर से ब्रश करें। बाद में पानी से कुल्ला कर लें।

आंवला
आंवला एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है आंवला इंफेक्शन से लड़ने में मददगार है। यह सांसों की बदबू  भी दूर करता है इसके लिए आंवले का पेस्ट बनाकर अपने दांतों पर लगाएं। बाद में साफ पानी से कुल्ला कर ले।

जायफल 
जायफल के तेल का इस्तेमाल करके इस समस्या से निजात पा सकते है। इसके लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा जायफल ऑयल डाले और इसे कीड़े वाले दांत या मसूड़ो में रखें। कम से कम 4से 5 मिनट रखें। इससे आपको झनझनाहट महसूस होगी।5 मिनट बाद कॉटन को हटा दें

नमक का पानी 
नमक का पानी आपके मुंह को बैक्टीरिया से मुक्त रखता है और कैविटी से चिपचिपापन भी दूर करता है. नमक का पानी हमारे मुंह से एसिड को हटाकर मुंह का पीएच लेवल सामान्य कर सकता है और यह दर्द में भी
 आराम देता है

लौंग का तेल
लौंग के तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आसानी से दांतों के कीड़े निकाल सकते हैं। इसके लिए दांतों में जहां पर भी कीड़े लगे हो वहीं पर लौंग के तेल की कुछ बूंदे डाल दें। इससे आपको लाभ मिलेगा। 

हल्दी
हल्दी में  एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह मसूड़ों की सूजन को दूर करने में मदद करती है। इसके लिए हल्दी में सरसों का तेल मिला लें। फिर इसे मसूड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

नारियल का तेल 
नारियल के तेल को कुछ देर मुंह में रखें। लगभग 10 मिनट तक मुंह में घुमाने के बाद कुल्ला कर लें। इसके बाद ब्रश करें।

नींबू
नींबू विटामिन-सी का सोर्स माना जाता है. इसमें मौजूद एसिड जर्म्स को मारकर दर्द को कम करता है मुंह में नींबू का एक टुकड़ा रखकर उसे चबाएं और फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें. इससे दर्द के साथ कीड़ों से भी राहत मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.